उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार, जगदीशपुर गोरखपुर
गोरखपुर (एम्स क्षेत्र): छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की भोर में श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। सोनबरसा बाजार, रामुड़िहा, रामपुर बुजुर्ग, बरई टोला बेलवा खुर्द, जगपुर और जगदीशपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के छठ घाटों पर महिला श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
सुबह लगभग चार बजे से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में गाजे-बाजे और मंगल गीतों के साथ घाटों की ओर रवाना होने लगीं। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद घाटों पर पूजा-अर्चना का माहौल भक्तिमय बना रहा। आसपास के गांवों में भी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
सोनबरसा बाजार चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी और जगदीशपुर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।
रामुड़िहा छठ घाट के पोखरे पर बच्चों के लिए झूले, चाट, गोलगप्पे और टिकिया की दुकानों ने उत्सव का माहौल और भी जीवंत बना दिया। बच्चे और महिलाएं दिनभर आनंदित दिखे।
मौके पर ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह (सोनबरसा बाजार), वेद प्रकाश (रामपुर बुजुर्ग), पूर्व प्रधान जैनंदल मल, जोगानी, तथा जावेद अली (बेलवा खुर्द) सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहे और पर्व की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।