NH-28 पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से मजदूर की मौत, पुलिस ने संदिग्ध बस कब्जे में ली
काम से लौटते समय हुई दुर्घटना; सोनबरसा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग स्थित NH-28 फोरलेन पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर को पुलिस ने एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम बेलदारीपुरा टोला निवासी रामकरन चौहान (35 वर्ष), पुत्र मोहित चौहान के रूप में हुई है। वह रामपुर बुजुर्ग में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में कार्यरत था।
घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सोनबरसा चौकी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध बस को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है।