क्रासिंग पार कर रही कार से दूसरी कार टकराई,दो महिलाएं घायल।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन क्रासिंग पर रविवार की सुबह लगभग 8.20 बजे फोरलेन क्रासिंग पार कर रही कार से गोरखपुर की तरफ जा रही कार टकरा गई।जिसमे कार सवार दो महिलाएं घायल हो गई। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया।
चौरीचौरा क्षेत्र के विश्वम्भरपुर निवासिनी सरस्वती सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष अपने पति अजय सिंह के साथ अपनी कार मे सवार होकर रविवार को सुबह रामपुर बुजुर्ग फोरलेन क्रासिंग पार कर रहे थे।उसी दौरान गोरखपुर की तरफ जा रही कार से टक्कर हो गई। जिसमे कार सवार न्यू कालोनी देवरिया निवासिनी निधि श्रीवास्तव उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव और क्रासिंग पार कर रहे थे की कार में सवार सरस्वती सिंह घायल हो गई।