Go!
अपना दल एस के कार्यकर्ताओ ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर सामाजिक एकता पद यात्रा निकाला गया।

अपना दल एस के कार्यकर्ताओ ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर सामाजिक एकता पद यात्रा निकाला गया।

 

राकेश सिंह 

 मनकापुर गोण्डा :राष्ट्रीय एकता के शिल्पी लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 75वें परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर अपना दल एस बस्ती एवं गोण्डा के कार्यकर्ताओं द्वारा बभनान कस्बे में SBP पब्लिक स्कूल के प्रांगण से आरम्भ करके रेलवे स्टेशन, विजय चौक, सब्जी मण्डी, हर्रेया तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा से होकर "सामाजिक एकता संदेश पदयात्रा" निकाल कर जनता से आपस में ईर्ष्या–द्वेष धर्म–जाति की भावना से ऊपर उठ कर राष्ट्र एवं समाज को सर्वोपरि मानते हुए आपस में प्रेम सौहार्द व सहयोग के भाव से जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। पदयात्रा में अपना दल कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह में राष्ट्र एवं समाज की एकता के लिए गजब का उत्साह दिया।

 

पदयात्रा के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि अपना दल एस विधायक दल के नेता मा० राम निवास वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार से जाति धर्म क्षेत्रवाद की भावना से उपर उठकर तमाम देशी रियासतों में बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोते हुए अखण्ड भारत का निर्माण किया उसी प्रकार हम सभी लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए देश की एकता व अखंडता के लिए समर्पित रहने की आवश्यकता है।

 

 

अतिविशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मंच मा० विजय चौरासिया ने कहा कि सामाजिक एकता के माध्यम से ही राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती

प्रदान किया जा सकता है। हमारी नेता अनुप्रिया पटेल निरन्तर सड़‌क से सदन तक सामाजिक न्याय की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा रही हैं, हमे उनके हाथों को और मजबूत करने की आवश्यकता है। समाज का हर वर्ग आज उनकी तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है।

 

कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौर तृतीय राम सिंह पटेल ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए जनता की आवाज पर उनके बीच सदैव समर्पित रहने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमणि पटेल एवं संचालन इंद्रजीत प्रजापति ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झिनकान चौधरी राम प्रगट वर्मा प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच राम नरेश पटेल प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल संजय सिंह पगार राम कुमार पटेल राकेश वर्मा जिलाध्यक्ष राम दीन वर्मा जिला अध्यक्ष महिला मंच गोण्डा दिशा वर्मा संजय चौधरी राम जीत पटेल विजय वर्मा मनीष श्रीवास्तव अजीत वर्मा संतराम पटेल राम चरन चौधरी बन्धु चौधरी अभिषेक आर्य नीरज कचेर वीरेंद्र कन्नौजिया लड्डन प्रधान शिवम् जायसवाल अरविन्द चौधरी सिकन्दर अली लड्डन खान राज कुमार जायसवाल संतोष वर्मा सद्दाम हुसैन हरेंद्र वर्मा राजेश कन्नौजिया बिपिन चन्द वर्मा अमर चन्द वर्मा माधव पटेल नागेन्द्र प्रताप सिंह आशीष पाण्डेय राम फेर गुप्ता गुलाब चन्द गुप्ता कमलेश गुप्ता हनुमान प्रसाद सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
5K8T

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams