समाजसेवी स्व. बाबूलाल कमलापुरी की आयोजित की गई पुण्यतिथि पर जरूरत मंदो को वितरित किया गया कंबल
समाजसेवी स्व. बाबूलाल कमलापुरी की आयोजित की गई पुण्यतिथि जरूरत मंदो को वितरित किया गया कंबल
राकेश सिंह
गोंडा:परोपकार को अपना धर्म मानने वाले ,समाजसेवी जनसेवक एवं महान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय बाबूलाल कमलापुरी (बाबूजी) की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर विगत वर्षों की भांति श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज, बभनजोत, गौरा चौकी गोंडा के प्रांगण में जरुरतमंदो एवं निस्सहायों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंजनपद गोण्डा के डिप्टी कमिश्नर जे. एन राव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी दुर्गेश गुप्ता खंड विकास अधिकारी बभनजोत राम लगन वर्मा , जे.ई. बिजली विभाग कन्हैया लाल दुबे की उपस्थिति रही । इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों और अभिभावकगण की भी उपस्थिति रही।विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक पवन कुमार मित्तल,विनोद कुमार मित्तल, निदेशक शिवकुमार मित्तल जी , संरक्षक बी. एम .उपाध्याय उप प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मित्तल (रिंकू जी) एवं प्रधानाचार्या एकता गुप्ता के द्वारा सम्मानित अतिथिगणो को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मारिका भेंट किया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों द्वारा बापबूजी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, प्रधानाचार्या जी ने स्वागत सम्भाषण प्रस्तुत किया तदुपरांत जरूरतमंदो को कम्बल एवं जलपान वितरित किया गया । अंत में मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस लोककल्याणकारी एवं पुनीत कार्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा इस आयोजन में पधारे अन्य गणमान्य लोगो से ऐसे जनसेवा के कार्य करने को कहा जिससे कोई भी वर्ग वंचित न रहने पाए । इसी के साथ विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयासरत रहने का संदेश दिया, तथा विद्यालय परिवार की तरफ से आदरणीय श्री बी.एम उपाध्याय जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर यह विश्वास दिलाया गया।