माडापार में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 10 लाख से बदलेगा गांव का स्वरूप
रिपोर्ट : विनोद कुमार
सोनबरसा बाजार / जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माडापार में जिला पंचायत विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। सड़क निर्माण का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही एवं प्रधान प्रतिनिधि अशोक शाही ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है। गांवों में सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तेज होता है और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलती है।
बताया गया कि यह सड़क सरदार के घर से अर्जुन पांडेय के घर तक बनाई जा रही है। सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी और बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतों से राहत मिलेगी।
जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान ने बताया कि यह सड़क जिला पंचायत की मदद से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनवाई जा रही है। निर्माण कार्य शुरू होने से गांव में खुशी का माहौल है।
कार्यक्रम के दौरान संतोष पाण्डेय, दुर्गेश बाबा, कमलेश सिंह, सरवन कुमार, पप्पू यादव, विनय सिंह, अनीश सिंह सहित अन्य ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।