पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल डेढ़ दर्जन नामजद व 8–10 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के छितौना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडा, रॉड व धारदार हथियारों से हुए इस संघर्ष में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर लगभग डेढ़ दर्जन नामजद व 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छितौना निवासी झिनक निषाद पुत्र हरहंगी का नाती रवीश कुमार बुधवार की शाम करीब सात बजे घर के बगल की दुकान से सामान लेने गया था। आरोप है कि इसी दौरान रामसिंह निषाद पुत्र गंगा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर मामला बढ़ गया। आरोप है कि रामसिंह की पत्नी गुड्डी देवी, रामअशीष पुत्र गंगा, रेनू, गेनिया देवी, गंगा, राजेश, राजुल, राज समेत 8–10 अज्ञात लोग लाठी-डंडा, रॉड व धारदार हथियार लेकर झिनक के घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मनोज, अनिता, किसमती व विन्द्रावती गंभीर रूप से घायल हो गए।
झिनक निषाद की तहरीर पर पुलिस ने रामसिंह समेत सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ वीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 331(6), 109, 115(2), 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे पक्ष से गंगा निषाद पुत्र स्व. लालबिहारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका बेटा रामअशीष गोरखपुर से काम कर घर लौट रहा था, तभी झिनक निषाद, राजू, शिवकुमार, मनोज, प्रिया देवी व रेशमी देवी ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने झिनक समेत नामजद आरोपियों के खिलाफ वीएनएस की धारा 191(2), 109, 352 व 351(3) में मुकदमा दर्ज किया है।
छितौना में तनाव, बड़ी घटना की आशंका
छितौना गांव में लगातार हो रहे विवादों से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में कई बार गांव में झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस छोटे-छोटे विवादों पर भी नजर बनाए हुए है और लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही। हालात को देखते हुए किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।