कुसम्ही बाजार के पास चावल से लदी ट्रक पलटी, बड़ा हादसा टला
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कुसम्ही बाजार कस्बे के समीप शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण चावल से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। ट्रक के पलटने से सड़क पर चावल बिखर गया, जिससे आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्रक को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है।