सड़क हादसे में एक महिला की मौत दो घायल।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के NH 28 के फोरलेन पर बहरामपुर कुरमौल के पास रविवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार रविवार को साढ़े तीन बजे के लगभग खोराबार के जंगल राम-लखना निवासी महेंद्र साहनी पुत्र स्व मुन्ना साहनी अपने बाइक पर पिंकी उम्र लगभग 27 वर्ष पत्नी सोनू मौर्य एवं पूजा पुत्री जुग्गीलाल को लेकर माडापार से अपने घर आ रहे थे अचानक अज्ञात फोर व्हीलर की चपेट में आने से पिंकी की मौत हो गई जबकि चालक और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।