का गंदा पानी सड़क पर बहा, नथुवा की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
गोरखपुर।पिपराइच ब्लॉक के ग्राम पंचायत नथुवा में मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। नाली के लगातार ओवरफ्लो होने के कारण सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आना-जाना होता है। विशेषकर छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पैदल चलने वालों को मजबूरन वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या काफी समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग और अधिकारी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि एक वाहन की टक्कर से नाली क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते नाली पूरी तरह चोक हो गई और सड़क पर पानी भर गया। ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि आगामी अप्रैल माह में नाली का पुनर्निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा, जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य शुरू होने तक अस्थायी व्यवस्था कर सड़क से जलभराव हटाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।