साधना, तंत्र व समाज पर प्रभाव को लेकर गोरखपुर में त्रि-दिवसीय सेमिनार 23 जनवरी से
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा साधना, तंत्र एवं समाज पर उसके प्रभाव व प्रगति तथा पंचवेदना विषयक त्रि-दिवसीय सेमिनार का आयोजन 23, 24 और 25 जनवरी 2026 को जागृति भवन, दक्षिण बेतियाहाता (गोरखपुर) में किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी 22 जनवरी 2026 को गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्र से आए मुख्य प्रशिक्षक आचार्य सिद्धविद्यानंद अवधूत ने दी।
आचार्य सिद्धविद्यानंद ने बताया कि सेमिनार में देश-प्रदेश से सैकड़ों आनंद मार्ग के साधक व शुभचिंतक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि साधना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए आवश्यक है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यदि नियमित साधना के लिए समय नहीं निकाला गया, तो जीवन में अशांति, अवसाद और मानसिक विचलन की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि सेमिनार के दूसरे प्रमुख विषय तंत्र साधना पर भी विस्तार से चर्चा होगी। तंत्र साधना का प्रतिपादन भगवान सदाशिव ने किया था, जिसे आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने अपने शिष्यों को एक विशेष साधना पद्धति के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से करने का मार्ग दिखाया।
सेमिनार में प्रगति विषय पर भी वृहद मंथन किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य पुण्यजीतानंद अवधूत, आचार्य अधिष्ठानंद अवधूत, आचार्य जगदात्मानंद, आचार्य राघवानंद अवधूत, आचार्य वल्लभानंद अवधूत, अवधुतिका आनंद प्रसन्ना आचार्या, अवधुतिका आनंद आदिति आचार्या, अवधुतिका आनंद वेदीता आचार्या उपस्थित रहेंगे। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ गोरखपुर के भुक्ति प्रधान संजय श्रीवास्तव एवं कमेटी के अन्य सदस्यों की देखरेख में समस्त कार्यक्रम संपन्न होंगे।