काशी में भक्तों का जनसैलाब: 1500 फीट से ड्रोन VIDEO में दिखी आस्था की लहर
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। 1500 फीट की ऊंचाई से लिए गए ड्रोन वीडियो में दिख रहा है कि गौदोलिया से लेकर मंदिर परिसर तक पैर रखने की भी जगह नहीं है। बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु 5-5 किलोमीटर लंबी लाइनों में लगे हैं।
गौदोलिया से दशाश्वमेध तक भीड़ ही भीड़
ड्रोन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गौदोलिया, मैदागिन, लाहौरी टोला और दशाश्वमेध घाट तक हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु हैं। भक्तों की भारी भीड़ के कारण प्रशासन को विशेष सुरक्षा इंतजाम करने पड़े हैं।
रातभर जगे भक्त, सुबह से लंबी कतारें
भक्तों की आस्था का आलम यह है कि रातभर मंदिर के बाहर लाइन में खड़े रहकर लोग दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। मंगल आरती से पहले ही हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लग चुके थे।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी बढ़ा दी है। जगह-जगह पुलिस और PAC तैनात है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
काशी की यह दिव्यता और आस्था का नजारा देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं और यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।