शरारती तत्वों ने तोड़ा क़ब्रिस्तान में लगा पिलर
एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाव के सिवान में क़ब्रिस्तान में लगा था पिलर।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के सिवान में कब्रिस्तान की जमीन पर लगे पचास से अधिक पिलर को मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया।सुबह जानकारी होने पर मौके पहुचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया।प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम प्रधान गगनदेव यादव ने एक साल पहले लेखपाल द्वारा जमीन को कब्रिस्तान के लिये चिन्हित कराया गया था। जिसपर मुस्लिम समाज के लोगो ने आपसी चंदा लगाकर कब्रिस्तान का बाउंड्रीवाल के लिये पिलर लगावाया था तथा पिलर पर काटे वाला तार से आच्छादित कराया था।मंगलवार की रात एक दर्जन से अधिक पिलरो को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया।सूचना पाकर ग्राम प्रधान गगन देव यादव ने मौके पहुचकर देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने आवश्यक जांच में जुट गई।
अपडेट - पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम तक स्थानीय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।- सुत्र