वीर रस के कवि ने हिंदुस्तान के नागरिकों को दिया बड़ा संदेश
उपेंद्र कुमार पांडे
लखनऊ :: पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ द इंडिया( भारत सरकार का उपक्रम) के तत्वाधान में एक दिवसीय काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मंगलवार को सायं 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कार्यक्रम चला। जिसमें देश के राजधानी से आए हुए कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल छू लिया। लक्ष्मण नगर पावर ग्रिड के सभागार में एक दिवसीय काव्य संध्या का आयोजन पावरग्रिड लखनऊ के द्वारा किया गया। जिसमें देश के माने जाने कवि (वीर रस ) उपेंद्र पांडे( दिल्ली) और चिराग जैन( हास्य रस) ने कविताओं के माध्यम से अपना ऐसा हुनर दिखाया चारों तरफ से दर्शकों द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में पुकार और तालियों की गड़गड़ाहट से पावर ग्रिड का परिसर झूम उठा । वीर रस के कवि उपेंद्र पांडे ने पहलगाम और सिंदूर पर अपने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को बताया हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया, और कहा कि देश की रक्षा करने वाले सभी वीरों को हम कोटि-कोटि धन्यवाद एवं नमन करते हैं। कार्यक्रम संचालन राजभाषा अधिकारी प्रियंका जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पावर ग्रिड के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक वाई के दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम का समापन और कवियों का सम्मान भी पावर ग्रिड ED दीक्षित जी ने किया. इस कार्यक्रम में पावर ग्रिड के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सह- परिवार सहभागिता किए ।