गोरखपुर -: सुभासपा की मंडलीय समीक्षा बैठक कल
कृपा शंकर चौधरी
चौरीचौरा, गोरखपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की मंडलीय समीक्षा बैठक सोमवार को एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में होगी। समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (पंचायती राज) ओमप्रकाश राजभर उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि जिंतेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के एनेक्सी भवन के सभागार में आयोजित होने वाले इस समीक्षा बैठक में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों की समीक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समीक्षा बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मजबूती, उसके विस्तार और आगामी पंचायती चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी विंग राष्ट्रीय, प्रादेशिक, मंडल, जिला, तहसील, ब्लाक के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कमांडरों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस समीक्षा बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे।