ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग मे चौपाल का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर।
गोरखपुर /के सरदार नगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग के गांव में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने की।चौपाल में खंड विकास अधिकारी श्यामलाल, खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिओम पांडेय मौजूद रहे। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी अजय पटेल,ग्राम विकास अधिकारी रामकुवर मौर्य और एडीओ पंचायत राधेश्याम जायसवाल भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को एक आवेदन सौंपा। इसमें जल निकासी की समस्या, जमीन और नाली पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। साथ ही 15 साल पुरानी पानी की टंकी से 15 मील चौराहे तक स्वच्छ पानी नहीं पहुंचने और नाली जाम की समस्या से भी अवगत कराया अधिकारियों ने चौपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वेद प्रकाश,पंचायत सहायक अंकिता समेत सोनू चौरसिया,प्रेम नारायण सिंह,रवि, बबलू, अंबिका चौरसिया, दीवानी प्रजापति, जोगानी,सहित इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।