ग्रामीणों ने होटल को घेरा, अंदर से निकले 12 जोड़े
∆- ग्रामीणों ने होटल के खिलाफ कार्रवाई के लिए झंगहा पुलिस को दिया तहरीर
कृपा शंकर चौधरी
चौरीचौरा, गोरखपुर। जिले में होटल का कारोबार और उसके अंदर होने वाले अनैतिक कार्यों पर लगाम न लगने पर ग्रामीण खुद कार्रवाई के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार की सुबह झंगहा थानाक्षेत्र के दुबियारी पुल के पास स्थित क्राउन होटल में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जब होटल में चलने वाले अनैतिक कार्यों से परेशान ग्रामीणों ने होटल को घेर लिया और होटल से युवक व युवतियों के कुल 13 जोड़े निकल कर बाहर आये। इस मामले में ग्रामीणों ने झंगहा पुलिस को तहरीर देकर होटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा टोला दुबियारी में गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर होटल क्राउन का संचालन दो व्यक्तियों द्वारा किया जाता है। इस होटल में महीनों से चल रहे अनैतिक कार्यों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था। शनिवार को ग्रामीणों का यह आक्रोश सामने आ गया और राजेश यादव, सुखदेव पासवान, सन्तोष पाल, रामसिंह यादव, विकास यादव, भोला यादव, सहदेव पासवान, कृष्ण मोहन सिंह, बबलू पासवान, धर्मेन्द्र यादव, मनीष यादव सहित दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों क्राउन होटल को घेर लिया और होटल में अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के हंगामा से होटल के अंदर मौजूद युवकों और युवतियों के जोड़ों में खलबली मच गई। तमाम युवतियां तो घबरा गईं कि कहीं उनका चेहरा सामने न आ जाये। लेकिन ग्रामीणों ने बहुत सूझबूझ का परिचय दिया और सभी जोड़ों को समझा बुझाकर कमरों से बाहर निकाला। ग्रामीणों की इस छापेमारी में होटल के कमरों से कुल 12 युवकों व युवतियों के जोड़े बाहर आये जिनको आगे ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी देते हुए उनको जाने दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने होटल संचालक पर आरोप लगाया कि होटल में लंबे समय से सन्दिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। जिससे क्षेत्र में गलत माहौल बन रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है। इस होटल में बालिग और नाबालिग लड़कियों का आना जाना लगा रहता है। इस अनैतिक कार्य को बन्द करने के लिए होटल संचालकों को चेतावनी दी गयी थी लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों को स्वयं यह कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने होटल और होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झंगहा पुलिस को तहरीर दिया गया है।
हाइवे पर एक बार फिर गुलजार हुए होटल, पुलिस मौन
खोराबार और एम्स थानाक्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाइवे के किनारे बड़े पैमाने पर खुले अवैध होटलों में चलने वाले अनैतिक कार्यों पर ग्रामीणों के विरोध के बाद कुछ दिनों के लिए अंकुश तो लगा लेकिन यह सभी होटल एक बार फिर गुलजार हो गए हैं। गोरखपुर- देवरिया मार्ग और माड़ापार-रामनगर कड़जहां राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित दर्जनों होटलों में अनैतिक कार्य धड़ल्ले से चल रहे थे। जिससे आक्रोशित आराजी बसडीला गांव के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। विधायक सरवन निषाद की उपस्थिति में पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों के बीच माड़ापार फोरलेन पर हुई बैठक के बाद यहां होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों पर अंकुश ही नहीं लगा बल्कि यह कार्य पूरी तरह बन्द हो गया था। लेकिन पिछले एक पखवारे से यहां के होटलों में अनैतिक कार्यों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं। ग्रामीणों के विरोध पर उनको जान माल और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी होटल संचालकों और इन होटलों के संरक्षण दाताओं द्वारा दी जा रही है। माड़ापार के जिन होटलों पर अनैतिक कार्य कराने का सबसे ज्यादा आरोप लगाया गया था वही होटल अब दुबारा उसी काम को अंजाम दे रहे हैं। इस क्षेत्र के सभी होटलों में नाबालिग लड़कियों का आना जाना हो रहा है। ऐसी लड़कियों को लेकर कई बार यहां के होटलों पर लड़कियों के परिजनों ने विवाद भी किया था। इन होटलों में यह काम दुबारा शुरू होने से ग्रामीणों का आक्रोश एक बात फिर बढ़ने लगा है।
मोतीराम अड्डा के दुबियारी में एक होटल का ग्रामीणों द्वारा किये गए घेराव और उनके आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग कुमार सिंह
सीओ, चौरीचौरा