कांटा लगा गाने से धूम मचाने वाली शेफाली जरीवाला की हुई मौत
डेस्क न्यूज़
मुम्बई। कांटा लगा गाने से फेमस हुई शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है जानकारी के अनुसार 27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में दर्द हुआ और उनके पति पराग त्यागी एवं अन्य तीन लोग उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया शायद रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से उनके जानने वाले लोगों में शोक की लहर देखी गई। सोशल मीडिया पर उनको अलग-अलग तरीके से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है।
बताते चलें कांटा लगा संगीत से शेफाली रातों-रात स्टार बन गई थी। दरअसल शेफाली जरीवाला 2002 में आए सुपरहिट गाने कांटा लगा से बहुत फेमस हुई इसके बाद उन्होंने मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों और कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया टीवी पर भी उन्होंने नच बलिए 5 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की और फिर तलाक लिया और बाद में पराग त्यागी के साथ-साथ फेरे लिए।