सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:::रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के तत्वाधान में गुरुवार को नगरपालिका स्थित कुंवर सिंह उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य रूप से शुभारंभ हुआ।
वृक्षारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रमुख सतीश राय एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड मनोज सिंह बघेल की उपस्थिति रही।
विशेष रूप से लोक दायित्व के संयोजक पवन कुमार, फ़िल्म अभिनेता एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, चंदन सिंह,अरविंद अग्रवाल, मनोज सिंह, भाजपा नेता अभिषेक जायसवाल दीनू, भाजपा नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा, सीताराम पाण्डेय, सत्येंद्र गोंड भाजपा, हरेंद्र मौर्या, सभासद विशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रकृति के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे इस अभियान में रिलीफ इंडिया क्लब के सचिव राघवेंद्र मिश्र लड्डू ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत 500 से लेकर 1000 तक वृक्षों को हम लोग प्रतिवर्ष कई चरणों में लगाते हैं और इस वर्ष इसका आगाज रिलीफ इंडिया क्लब के संरक्षक डॉ सीके त्यागी व उपाध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान आज शुरू हुआ है ।
गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य को निभाने के लिए हम लोग सभी का आवाहन करते हैं कि वह लोग आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ अवश्य लगाएं।
वृक्षारोपण के दौरान उत्कर्ष सिंह, शरद गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सौनक साहू, मंगल सिंह, अजीत राय, अरविंद चौरसिया, पंकज शर्मा, चंदू सोनकर, संतोष गुप्ता, शंकर यादव, अभय सिंह, अभिषेक गुप्ता गोलू, अमन वर्मा, आशीष यादव, गौतम बरनवाल, विभोर अग्रवाल, विकास साहू, शिवबचन, दिलीप यादव, डब्लू शर्मा, आशीष शर्मा, बब्बर, विपिन कुमार, अंकित सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।