खोराबार खंड विकास अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
खोराबार प्रतिनिधि
गोरखपुर। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य को देखते हुए 37 करोड़ पेड़ लगाने की योजना के तहत 9 जुलाई को रिकॉर्डतोड वृक्षारोपण कार्य किया गया।
इसी क्रम में गोरखपुर के विकासखंड खोराबार के खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक द्वारा ग्राम पंचायत लहसड़ी में वृक्षारोपण किया गया। मिली जानकारी अनुसार सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की हिदायत दी गई थी। उनके द्वारा विकासखंड के अधिकारियों की उपस्थिति में खुद वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण कुमार ग्राम प्रधान राधेश्याम जयसवाल ग्राम विकास अधिकारी बृजमोहन राय एपीओ अभिषेक पांडे एवं सभी तकनीकी सहायक मौजूद रहे।