दो सप्ताह बाद भी 19 लाख की चोरी का खुलासा नहीं कर सकी झ़ंगहा पुलिस
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर । झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झंगहा निवासी विश्व पंकज पुत्र बृजलाल के घर 27 /28 जून की रात लगभग एक बजे के करीब चोरी की घटना घटित हुई। चोरों द्वारा एक लाख दस हजार नकदी सहित लगभग 18 लाख रुपए से अधिक के गहने चुराने की घटना को अंजाम दिया गया।
जिसमे झंगहा पुलिस ने वादी विश्व पंकज पुत्र बृजलाल के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305,331(A) के तहत मुकदमा पंजिकृत किया हैं।
लगभग दो सप्ताह हो गये लेकिन झंगहा पुलिस अभी तक इस चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पायी है। जबकि अगल-बगल के घरों में लगे सीसी टीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं कि एक स्कूटी पर तीन लोग आए और दो विश्व पंकज के घर पर आए और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर रहे हैं। झंगहा पुलिस सीसी कैमरे से भी नहीं पता लगा पा रही है कि आखिर में अज्ञात चोर कहां के हैं।क्षेत्र में भी चर्चा है कि अगर क्षेत्र में 112 डायल की गाड़ी क्षेत्र में ना घूमते तो स्थानिक पुलिस गस्त करते नहीं देखी जाती है।
ज्ञात हो कि दिनांक 27 जून की रात में चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़ कर कमरे में आलमारी तोड़कर सोने की सात अंगूठी, दो सोने की चैन, तीन सोने का मंगलसूत्र, चार सोने का कंगन, तीन जोड़ा सोने का कान का झुमका, सोने का मांग टीका, एक सोने का हार और चांदी का तीन जोड़ा पायल चुरा लिया गया। इसके अलावा एक लाख दस हजार रुपए नगदी चोरी कर लिया गया है। जेवर का मूल्य उन्होंने लगभग 18 लाख रुपए बताया। विश्व पंकज ने बताया कि आठ जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मिलकर चोरी की घटना के खुलासा के लिए अनुरोध किया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछने पर थानाध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी कार्य शैली से कार्य कर रही है, वादी के कथनानुसार किसी को बिना जांच पड़ताल किए लाना सुसंगत नहीं है।