विद्युत विभाग द्वारा झंगहां में लगाया गया मेगा कैंप
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। दिनांक 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चल रहे विद्युत सेवा महा अभियान के तहत दिनांक 19/07/2025 को विद्युत वितरण खंड चौरी चौरा के अंतर्गत विद्युत उपखंड कार्यालय झंगहा पर मेगा कैंप लगाया गया, विद्युत विभाग के इस महा कैंप में लगभग 205 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया जिसमें मौके पर 41 उपभोक्ताओं का निस्तारण कर दिया गया। कैंप में 3.8 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया ।
लगाएं गये कैंप में उपभोक्ताओं के खराब मीटर संबंधित, लोड बढ़ाने संबंधित और बिल सुधार संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
आयोजित कैंप में उपखंड अधिकारी ई॰पंकज कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता (मीटर) ई॰ जितेंद्र गुप्ता अवर अभियंता ओम प्रकाश, निकेतन गुप्ता , विनोद कुमार , रामचन्द्र, सत्येंद्र, खण्ड के कार्य कारी सहायक, जे एम टी बिलिंग सुपरवाइजर और विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।