आशा कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन बकाया भुगतान और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
राकेश सिंह
जिले के बभनजोत में आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू की जिला इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभन जोत में आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विद्या मौर्या और अन्य आशा कर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने आशा कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने नियत समय पर भुगतान न होने और बकाया राशि के भुगतान की मांग की सात बिंदुओं वाला मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक बभनजोत को सौंपा गया। मांग पत्र में समस्त आशा और आशा संगिनी का बकाया और प्रोत्साहन राशि तत्काल खाते में भेजने की मांग की गई है। साथ ही आशा एवं आशा संगिनी के सभी कार्यों का जल्द भुगतान करने की मांग भी शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर महिला प्रसूता के लिए समस्त जांच एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने की मांग भी रखी। उन्होंने आशा कार्य के पेमेंट किए जाने के बाद नियत समय पर भुगतान करने की मांग भी की इस अवसर पर रीता चौधरी, आरती देवी, उर्मिला देवी, अंजनी, गुड़िया, सरोज पांडे, पूनम वर्मा, सहित अन्य आशा कर्मी मौजूद थीं। आशा कर्मियों ने अपनी मांगों के जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।