शिवम सिंह बने नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष
राकेश सिंह
नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी ने शिवम सिंह को गोंडा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी और प्रमुख महासचिव ओम सरन सैनी की सहमति से की गई है। नियुक्ति पत्र के अनुसार शिवम सिंह उदय प्रताप सिंह के पुत्र हैं और गायघाट धानेपुर गोंडा के निवासी हैं उन्हें लोकतंत्र की रक्षा, दलित पिछड़ों व संविधान सुरक्षा और सर्वजन हिताय -सर्वजन सुखाय की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने शिवम सिंह से अपेक्षा की है कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे साथ ही पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोंडा जिले में संगठन को मजबूत करेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि सभी प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश महामंत्री संगठन को भेजी गई है।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संयोजक को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।