पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा कार्ड वितरण का कार्यक्रम किया गया
GORAKHPUR पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चौरी चौरा की मासिक बैठक रविवार को तक्षशिला कोचिंग सेंटर झंगहा में संपन्न हुआ । संगठन के सदस्यों को नए सत्र का आई कार्ड वितरण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अनुशासन समिति सुमेरनाथ पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ होता है। बिना संगठन के पत्रकारिता संभव नहीं है, संगठन के सदस्यों की सक्रियता से ही संगठन को आगे बढ़ाया जा सकता है, पूर्वांचल
पत्रकार संगठन अपने सदस्यों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष योगेंद्र मौर्य ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जो विभिन्न घटनाओं मुद्दों और रुझानों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर अरविंद ओझा महेश
पासवान, डॉ. जामीर अंसारी, वेद प्रकाश सिंह, रजत शुक्ला, जितेंद्र कुमार गुप्ता प्रेम सागर, रामसेवक पासवान, धर्मेंद्र पटवा, रामसनेही प्रजापति, प्रदीप श्रीवास्तव, अमित कुमार दुबे, बसी उल हक सिद्दीकी, समीर कुमार यादव विकास कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।