हल्की बारिश से भी झंगहां चौराहे की सड़कों पर हो जाता है आफत
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर,झंगहां। लोनिवि कर्मचारियों की उदासीनता कहें या मेहरबानी, हल्की-फुल्की बरसात में ही झ़ंगहा कस्बे के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह लग जाता है समस्याओं भरा पानी। उल्लेखनीय है कि झंगहा मोतीराम अड्डा मार्ग के झंगहा टेम्पू स्टैंड से आगे बड़ौदा यूपी बैंक व विधुत विभाग कार्यालय के सामने पी डब्लू डी की सड़क के पूरब पटरी व आधी सड़क पर हल्की बरसात होने पर पानी लग जा रहा है। यह बरसात का पानी कई दिनों तक जमा रहता है जिससे लोगों के आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयां उत्पन्न होती है।धूप होने के बाद धीरे-धीरे जमीन सूख जाता है तब राहगीरों राहत मिलती है।जब भी बरसात होती है यहां पर पानी लग जाता है निकासी न होने के कारण यहां पर आए दिन बरसात का पानी लग जा रहा है जिससे विद्युत उपभोक्ता, बैंक के उपभोक्ता और राहगीरों के लिए विषम व विकट समस्या बनी हुई है।
यही हाल झंगहा थाने के सामने शिव मंदिर के पीछे जो रोड झंगहा राजी, राजधानी नई बाजार होते हुए रुद्रपुर देवरिया को जोड़ती है झंगहा थाना के ठीक सामने स्थित शिव मंदिर के पीछे हल्की सी बरसात होने के बाद भी यहां लगभग 2 फीट पानी सड़क किनारे मोड़ पर लग जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। कई दिनों तक बरसात के पानी से गड्ढे में जलजमाव होने से दुर्गंध आने व मच्छर ज्यादा होने से अनेकों प्रकार की विमारी भी होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा भी नहीं है , उक्त मार्ग से संबंधित विभाग के जेई व बड़े अधिकारी , कर्मचारियों का आना-जाना प्रायः होता रहता है। जनहित में ऐसे कठिनाई उत्पन्न होने वाले समस्याओं को नजरंदाज कर आते जाते हैं। क्षेत्र की जनता गोरखपुर मुख्यालय से पच्चीस किलोमीटर दूर झ़ंगहा कस्बे में उत्पन्न ऐसी कठिन एवं भयावह स्थिति से मुक्ति पाने की मंगल कामना करती है।