ब्लॉक संसाधन केंद्र ब्रह्मपुर FLN का प्रशिक्षण
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर,चौरीचौरा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 28.7.2025 से 01.08.2025 Brc सभागार में शुरुआत हुआ जो NCERT की किताबों पर चर्चा हुआ और जो विषय चेंज हुआ कक्षा 3 की वीणा प्रथम पर चर्चा किया गया इसमें चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति और भौतिक प्रवेश को देखते हुए कुछ पाठ को बदलाव किया गया है जो बीरबल की खिचड़ी के स्थान पर घुमक्कड़ तारक विषय का और वाराणसी की यात्रा का चर्चा मुख्य से किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार ए.आर.पी.धमेन्द्र कुमार अभिषेक राय, उपेन्द्र राय, आशीष सिंह मृदुला वैश्य, मातादीन प्रसाद, चन्द्र प्रकाश भारती, दिनेश उपाध्याय, शतान्द धर दिवेदी, गरिमा गौतम, विनीता, पूनम यादव, स्मृति सरोज, साधना, माया, प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित थे।