कर्नलगंज में चोरी की घटना से दहशत,दुकानदार ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग
राकेश सिंह
कर्नलगंज,गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज-हजूरपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग, छतई पुरवा सकरौरा ग्रामीण के पास सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित दुकानदार वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, निवासी नहवा परसौरा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। वशिष्ठ कुमार ने बताया कि बीती रात चोरों ने उनकी दुकान के पीछे सेंध काटकर लगभग 5,000 रुपये नकद और कुछ कीमती सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ मिला और पीछे सेंध कटी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। दुकानदार ने बताया कि चोरी गए सामान और नकदी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। कर्नलगंज क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले भी क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी के यहां लाखों की चोरी की वारदात हो चुकी है,जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका। इस ताजा घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।