उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पीसीसी सदस्य अभिषेक तिवारी नीरज ने जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के गौरा विधानसभा अन्तर्गत विकास खंड बभनजोत स्थित अल्लीपुर बाजार में सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए अभीषेक तिवारी नीरज ने
सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के समछ पहुंचे खोड़ारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार के साथ नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया।
दिये गए ज्ञापन में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र गौर 301 के बभन जोत ब्लॉक में गिन्नी नगर चंपानगर अल्लीपुर बाजार और अड़वा घाट से जनपद बस्ती को जोड़ने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं अल्लीपुर बाजार में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जल भराव के कारण सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे राहगीरों को अंदाजा नहीं हो पता है कि सड़क पर पानी है पानी में सड़क। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग जिला मुख्यालय ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं। सड़क की पटरियों पर बारिश के कारण गंदगी जमा हो जाने से रास्ता संकरा हो गया है रात के अंधेरे में इस कारण भी दुर्घटनाएं होती हैं ग्रामीणों ने समस्या के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन अभी तक सड़क पर गिट्टी या रोड़ा डालकर मरम्मत तक नहीं कराया गया है ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी इस प्रदर्शन में।
शफीउल हक, डिंपल तिवारी, बब्लू पठान,बरकतुल्लाह, इरफान, हरेंद्र कुमार गुप्ता, विजय वर्मा, शोएब, रजई निषाद, दिनेश तिवारी, भोला वर्मा, अशोक वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मैराज, सल्टु, फैयाज, गया प्रसाद यादव, बब्बू खान नेहा कुमारी, विनोद श्रीवास्तव, मोहम्मद वालीउल्लाह, अखिलेश मिश्रा, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।