शनिवार को 6 समितियों पर होगा 3600 बोरा युरिया का वितरण किसानों को आधार कार्ड और किसान बही लेकर जाना होगा
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के विकासखंड बभनजोत क्षेत्र में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत से राहत मिलने वाली है। क्षेत्र की 6 सहकारी समितियों पर यूरिया खाद का वितरण शनिवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।एडीओ कोऑपरेटिव मनकापुर राम सजीवन पांडे ने बताया कि ब्लॉक बभनजोत के अंतर्गत साधन सहकारी समिति अलीपुर कोल्हुई गरीब हथियागढ़ कूक नगर ग्रांट सीतारामपुर और खम्हरिया नौडीहा पर यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा।कुछ समितियों पर खाद पहुंच गया है जबकि बाकी पर देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है प्रत्येक समिति पर 600 बोरा यूरिया खाद भेजा गया है। जिससे कुल 3600 बोरी यूरिया का वितरण होगा। किसानों को खाद्य प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड और किसान बही लेकर जाना होगा।
एडीओ पांडे ने किसानों से अपील की है कि वे
अपने नजदीकी समिति पर जाकर खाद प्राप्त करें।
वितरण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।
इस वितरण से क्षेत्र के किसानों को यूरिया के कमी से निजात मिलने की उम्मीद है।