ब्लॉक संसाधन केंद्र ब्रह्मपुर में FLN का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम बैच संपन्न
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। ब्रह्मपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र, ब्रह्मपुर में NCERT पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण के पांचवें दिन Test book -3, पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।सबसे पहले सत्र की शुरुआत कक्षा-1, और -2, की MEIDANG पर चर्चा की गई संदर्भ दाता आशीष सिंह ने FOUNDATIONAL STAGE AND PREPARATORY STAGE पर चर्चा की। संदर्भदाता उपेंद्र जी ने picture reading पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। HOLISTIC DEVELOPMENT के लिए SKILLS के बारे में बताया गया ।
कक्षा एक में आज (I K S) पर ए आरपी धर्मेंद्र कुमार द्वारा चर्चा किया गया एवं मृदुल वैश्य (संदर्भ दाता) द्वारा संतूर कक्षा-3, समाहित की गई विषय वस्तु पर चर्चा की गई । गणित एआरपी अभिषेक राय द्वारा संतूर कक्षा-3, के विभिन्न इकाइयों और पाठों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
आज प्रशिक्षण के आखिरी दिवस पर उपस्थित मातादीन प्रसाद, सी.पी.भारती, सुनील कुमार सिंह, अजय पाण्डेय, लल्लन प्रसाद , अभिमन्यु, तेज प्रसाद, बृजेश , धनंजय कुमार ,अरुण प्रताप आनंद, राजबहादुर यादव,दिनेश उपाध्याय,गिरजेश कुमार मल्ल, आलोक शर्मा, नीलू वर्मा, रितु यादव, सावित्री दुबे, डा०साधना,चंद्रकला, अपूर्व द्विवेदी, रितु, किरण मल्ल, दिब्या गौतम, ज्योति सिंह, नमिता सिंह, विनीता, स्मृति, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी,शिखा दिवेदी, लोग उपस्थित हैं।