अज्ञात ट्रेलर में पीछे बस टकराया,छः लोग घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के पुलिस चौकी के अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास NH,28, के फोरलेन पर मंगलवार की सुबह भोर में करीब 4.30 बजें एक अज्ञात ट्रेलर में पीछे बस टकरा गई।जिसमे बस में परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार की सुबह भोर में एक अज्ञात ट्रेलर कसया की तरफ जा रहा था उसी दौरान सोनबरसा बाजार के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फोरलेन पर एक बस अज्ञात ट्रेलर के पीछे टकरा गई।जिसमें तमकुहीराज निवासी बस परिचालक अशोक तिवारी 45 वर्ष सहित दो लोग गम्भीर रुप से घायल गए। और अन्य चार यात्रियों को हल्की चोटें आयी।स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल कर रही है। बस गोरखपुर से विहार प्रान्त के गोपालगंज को जा रहा था।