नहर में बोलेरो पलटने से 12 लोगों की मौत पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जताई संवेदना।
राकेश सिंह
गोंडा/मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से पृथ्वी नाथ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में पलटने से दो परिवारों के 12लोगों की मौत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सीहा गांव पहुंचकर परिवार के 10 लोगों को खोने वाले प्रहलाद गुप्ता और पत्नी तथा साली को खोने वाले राम ललन वर्मा से मिलकर अपनी संवेदना जताई और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने को आश्वस्त किया ।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी अल्पसंख्यक विभाग के सगीर खान, पिछड़ा वर्ग के अर्जुन वर्मा, महबूब अहमद एडवोकेट, वसीम खान, राजेश सिंह, अब्दुल्ला ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार द्वारा जारी मुआवजे को नाकाफी बताते हुए कम से कम 10 लाख के साथ परिजनों को नौकरी की मांग की साथ ही हादसे के बाद भी नहर की पटरी पर बनी रोड़ों पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम की मांग की।