हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा के तहत रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ
उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़::शासन के निर्देशानुसार आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चो ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता का अवलोकन कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने के बारे में विस्तार से चर्चा भी किया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावना और स्वतंत्रता के महत्व को समझना था। इस दौरान कार्यालय सहायक राजन शुक्ला, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल, सहायक अध्यापक अमरनाथ शर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका सुमन सिंह, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, अर्चना भट्ट, रीना यादव, ऐश्वर्या दीक्षित, नीलम, इंदु मौर्या, विनीता यादव सहित विद्यालय की समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।