बलरामपुर में नहर में डॉल्फिन दिखी, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
राकेश सिंह
विकास खंड रेहराबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत विशम्भरपुर के सोनौली माइनर नहर में गुरुवार को डॉल्फिन मछली निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नहर में डॉल्फिन देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह दृश्य लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं था।
मनसालाल, राजकुमार, सुशील व उमंग नामक ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में वन दरोगा बहुश्रुति यादव, सुभाष यादव, सूरत, मनीराम, चंद्रभान व पतिराम सहित छह सदस्य शामिल रहे।
स्थानीय ग्रामीणों बरसाती, हामिद, माजिद, सुनील व लल्लू के सहयोग से करीब पांच फुट लंबी डॉल्फिन को सुरक्षित पकड़ा गया। रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि यह डॉल्फिन सरयू नदी में छोड़ी जाएगी ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रह सके।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पहला मौका है जब किसी ने इस नहर में डॉल्फिन देखी है। डॉल्फिन को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचे और वीडियो व फोटो भी बनाए।