मोहनापुर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया मां दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस
रिपोर्ट: विनोद कुमार | सोनबरसा बाजार–जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर जनपद के पिपराइच ब्लॉक अंतर्गत मोहनापुर गांव में शनिवार को मां दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस पूरे श्रद्धा, आस्था और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा और माता रानी के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनापुर ग्राम पंचायत में वर्ष 2014 में 24 जनवरी को ग्रामवासियों के सहयोग से इस दुर्गा मंदिर की स्थापना कराई गई थी। मंदिर की स्थापना में चंद्रबाला श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। तभी से यह मंदिर गांव की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। वर्तमान में मंदिर में नियमित रूप से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।
स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा, हवन और मां दुर्गा की आरती संपन्न हुई। इसके उपरांत पूरे ग्राम सभा में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। भक्तों ने मां दुर्गा से क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने की कामना की।
ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा की कृपा से गांव में सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक बन चुका है।
इस धार्मिक आयोजन में विशाल गोंड, संतोष, शिव साहनी, अनीश सिंह, रवींद्र सिंह, सूरज जायसवाल, बैजनाथ, रामा, शिव कुमार सिंह, मुकेश शर्मा, लाल बहादुर, गिरजा शंकर, राम किशुन सिंह, धर्मचंद, दीपचंद, राम समुझ चौधरी सहित अनेक श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे।