लखनऊ के KGMU में मोबाइल चोरी, चंद मिनटों में उड़ गए 2.25 लाख रुपये!
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर के मोतीराम अड्डा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खोराबार थाना के भैंसहां टोला निवासी रामसनेही निषाद के साथ साइबर अपराध की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रामसनेही, 18 जनवरी 2026 को अपनी बहन के इलाज के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू गए थे। इलाज के दौरान परिसर में ही उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया।
मोबाइल चोरी के बाद चोरों ने फोन में मौजूद डिजिटल पेमेंट ऐप्स का दुरुपयोग करते हुए पेटीएम, गूगल-पे और फोन-पे के माध्यम से अलग-अलग खातों से कुल 2 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने साइबर सेल को सूचना देने के साथ ही शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और डिजिटल ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर मोबाइल सुरक्षा और डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतने की जरूरत को उजागर करती है।