वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजन व विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। आईकॉनिक स्कूल ऑफ़ आजमगढ़ अंतर्गत वेदांता इंटरनेशनल स्कूल परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का भव्य व सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इसके पश्चात वाद्य यंत्रों का विधिवत पूजन किया गया, जिससे शिक्षा के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रकांड विद्वान पं. पुष्पेंद्र मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। माँ सरस्वती की विशेष आराधना कर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह एवं संरक्षक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सावरी मुखर्जी ने नन्हे विद्यार्थियों का विधिवत विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया, जिसमें बच्चों ने शिक्षा के पथ पर अपने प्रथम कदम रखे।
कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय में नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। विद्यारंभ संस्कार में अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस सफल आयोजन में अदिति सिंह, कुमकुम दुबे, ए.के. शुक्ला, किशन मिश्रा, सुनंदन सरकार, जानिया, शकीरा, अनीता सिंह, सुनीता दीक्षित, इंद्रजीत साहनी, उजाला गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
—