Go!
शहीद चौरीचौरा पूर्वांचल क्रॉस कंट्री मैराथन में गौरव कसाना और सोनिका रहे अव्वल

शहीद चौरीचौरा पूर्वांचल क्रॉस कंट्री मैराथन में गौरव कसाना और सोनिका रहे अव्वल

कृपा शंकर चौधरी 

चौरीचौरा, गोरखपुर। शहीद चौरीचौरा पूर्वांचल क्रॉस कंट्री मैराथन का आयोजन शुक्रवार को आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नोएडा (उत्तर प्रदेश) के गौरव कसाना तथा महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेताओं को एक-एक लाख रुपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया गया।
पुरुष वर्ग में रोहतास (बिहार) के प्रिंस राज मिश्रा ने दूसरा स्थान हासिल कर 75 हजार रुपये, जबकि प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के संदीप पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। वहीं महिला वर्ग में मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की रूबी कश्यप दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें 75 हजार रुपये दिए गए, जबकि हरियाणा की ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये का इनाम पाया।
इसके अतिरिक्त महिला वर्ग में वाराणसी की सोनी, गुजरात की अंकिता और वाराणसी की नेहा पटेल तथा पुरुष वर्ग में आगरा के मोनू कुमार, अयोध्या के प्रिंस राज यादव और शामली के शांतनु को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रुपये प्रदान किए गए।
डीएम ने दिखाई हरी झंडी, फिट इंडिया को मिला बढ़ावा
शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह ने दुबियारी पुल से सुबह 8:12 बजे धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस स्कॉर्ट और स्वयंसेवकों की निगरानी में मैराथन का सफल संचालन हुआ, जिसका समापन डुमरी खुर्द में किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यह मैराथन युवाओं में फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती देने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने आयोजकों से इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने का सुझाव भी दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उमड़ा उत्साह
डुमरी खुर्द स्थित मैरिज लॉन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी एस.के. शर्मा ने कहा कि क्रॉस कंट्री मैराथन धावकों के धैर्य, साहस और आत्मबल की परीक्षा होती है। यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक क्षमता को निखारती है, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आयोजक एस.के. शर्मा द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
लोकगीतों ने बांधा समां
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लोक गायक दीपू राज और लोक गायिका अनुपमा यादव ने भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री डॉ. सरिता सिंह, धर्मेन्द्र पासवान एवं नवनीत पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रहे मौजूद
नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, गौरव सिंह, जुगुनू सिंह, आशीष धर द्विवेदी, अमलेश शुक्ल, प्रदीप सिंह, अखिलेश राय, अर्पित कसौधन, सुनील पासवान, अधिवक्ता मोनू पासवान, प्रधान सुनील यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजमंगल पासवान, दिलीप त्रिपाठी, विजय शुक्ला, सभासद अजय पासवान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
GQEQ

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams