नारायण सेवा से मानव सेवा तक, आनंदमार्ग का दिव्य आयोजन
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। कुशीनगर रोड स्थित रामपुर 15 मील में रविवार को आनंदमार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में अष्ठाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन, तत्त्व सभा एवं नारायण सेवा का पावन आयोजन श्रद्धा और सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कृपा सिंधु सिंह द्वारा श्री प्रभात ट्रेडर्स (इफको उर्वरक बिक्री केंद्र) परिसर में किया गया।
प्रातः काल धर्मचक्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें साधकों ने आध्यात्मिक साधना के माध्यम से मानव कल्याण का संकल्प लिया। इसके उपरांत आयोजित तत्त्व सभा में मुख्य अतिथि आचार्य परमेश्वरानंद अवधूत ने तंत्र साधना, सदाशिव की अवधारणा तथा श्री श्री आनंदमूर्ति जी के आध्यात्मिक व सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि आनंदमार्ग मानव जीवन को नैतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से समृद्ध करने का मार्ग है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. आर.पी. सिंह, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने वैश्विक समस्याओं के समाधान हेतु प्रउत दर्शन को प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर आचार्य रुद्र शिवानंद अवधूत ने आनंदमार्ग दर्शन का परिचय दिया, जबकि आचार्य आनंद श्वेता ने महिलाओं के आत्मिक व सामाजिक उत्थान में आनंदमार्ग की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।
नारायण सेवा के अंतर्गत 600 श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया तथा 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में चंद्रशेखर, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. रंजना बागची, ग्राम प्रधान राजकुमार, राजेश सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।