रिपोर्ट: विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
रिपोर्ट: विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर। एम्स क्षेत्र के नंदानगर वार्ड संख्या सात अंतर्गत महादेव झारखंडी टोला नंबर तीन के गोकुलपुरम कॉलोनी, सैनिक कुंज और दरगहिया में सीसी रोड निर्माण का शिलान्यास राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया। यह सड़क करीब एक करोड़ 15 लाख तीन हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
परियोजना के तहत सैनिक कुंज में 249 मीटर, पूरी कॉलोनी में 400 मीटर तथा 1143 मीटर लंबाई में सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सभी विकास कार्य जनता के टैक्स से होते हैं, कोई भी कार्य व्यक्तिगत धन से नहीं कराया जाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पद से ऊपर जनता की सेवा को प्राथमिकता देते हैं और हमेशा लोगों के लिए समर्पित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वार्ड की कोई भी गली विकास से वंचित नहीं रहेगी। उनके निधि से बनने वाली सड़कों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सड़कें लंबे समय तक टिकाऊ होंगी। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से अपील की कि निर्माण सामग्री अपने घर के सामने रखवाएं और सड़क से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी पार्षद को दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता परमेश्वर सिंह मुन्ना, पार्षद उपेंद्र सिंह नन्हे सहित राहुल जायसवाल, जितेंद्र पूरी, अजय कुमार, राजन गुप्ता, वीरेंद्र पासवान, राजेश पासवान, भीम सिंह, डॉ. ओपी सिंह, विजय यादव उर्फ पप्पू, धर्मेंद्र यादव, जे.पी. सिंह, भानु प्रताप यादव, उमेश यादव, रामानंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।