सोनबरसा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार की सुबह 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी ने ध्वजारोहण किया, जिसके उपरांत पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान देशभक्ति का वातावरण बना रहा।
इसी क्रम में सोनबरसा स्थित स्टेट बैंक शाखा में बैंक प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनबरसा बाजार स्थित बंसी सिंह इंटर कॉलेज, जी सिंह इंटर कॉलेज, कुंती देवी इंटर कॉलेज, श्री राम इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, कैथवलिया प्राथमिक विद्यालय, बड़हरिया प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने और देश को स्वच्छ व सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों एवं नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार किया गया।