गोरखपुर -: विष खाईं महिला गोरखपुर सदर रेफर
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर । चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला शुक्रवार की दोपहर बाद पति से विवाद हो जाने के कारण जहरीला खाद्य पदार्थ खा ली, जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लेकर पहुंचें जहां इलाज के बाद डाक्टर ने नाज़ुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चौरीचौरा थाना क्षेत्र के जोधपुर सुकई ,सरदार नगर निवासी संगीता देवी (40) शुक्रवार की दोपहर बाद पति महेंद्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद महिला संगीत देवी जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद डाक्टर ने नाज़ुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।