हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर के प्राइवेट सहित सरकारी स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चों सहित बड़ों द्वारा इस पर्व को मनाया गया।
इसी क्रम में द आर पी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रामनगर करजहां गोरखपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश कुमार निषाद ने झण्डा रोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्जेश प्रजापति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चौरी चौरा विधायक इं सरवन कुमार निषाद, पूर्व प्रधान श्यामदेव निषाद, ओमप्रकाश जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता, सन्तोष जायसवाल, रामाकांत निषाद, जय नारायण आर्मी मैन, अनिल गौड़ दिवान, विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका सहित अविभावक एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सरकारी स्कूल की बात करें तो आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर क्षेत्र- खोराबार में ग्राम प्रधान लाल बचन निषाद द्वारा झंडा रोहण किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- नाटक, पिरामिड, योगा, व "स्कूल चले हम" व अन्य देशभक्ति गानों से सभी अभिभावकों का मन मुग्धा कर दिया। कार्यक्रम का संचालन व समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र द्वारा किया गया।