Go!
युवक को बचाने में डिवाइडर से टकराईं कार, महिला की हुई मौत

युवक को बचाने में डिवाइडर से टकराईं कार, महिला की हुई मौत

निज प्रतिनिधि 

गोरखपुर। देवरिया जाने वाली लेन पर शुक्रवार को दिन में करीब 3 बजें सूबा बाजार कस्बा स्थित ब्लाक मुख्यालय के सामने सड़क पारकर रहे युवक को बचाने की चक्कर में कार चालक नियंत्रित होकर सड़क के बीच लगें डिवाइडर में टक्कर मार दिया, जिससे सड़क पारकर रहे एक युवक सहित कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लेकर पहुंचें जहां इलाज के बाद डाक्टर ने सभी घायलों को एम्स अस्पताल भेज दिया,वहीं गाड़ी स्वामी एडवोकेट चालक कृष्ण कुमार गौड़ को चोट नहीं पहुंची। सूचना पर खोराबार पुलिस पहुंची और गाड़ी को सड़क से हटवाई।      मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारतपुर निवासी एडवोकेट कृष्ण कुमार गौड़ अपनी कार से परिवार के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखपुर की ओर से देवरिया जाने वाले सड़क मार्ग से अपनी पत्नी ममता 55 वर्षीय एवं महिला शुभी 30 वर्ष तथा शव्या 5 वर्षीय को लेकर लखनऊ जा रहें थे।      वह अभी सूबा बाजार के खोराबार ब्लाक मुख्यालय गेट के सामने पहुंचे थें। इसी दौरान  सड़क पारकर रहा सिंघड़िया निवासी सुनील गुप्ता 35 वर्षीय गाड़ी के चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।     कार चालक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच लगें डिवायडर में जोरदार टक्कर मार दिया गाड़ी के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और कार में आगे सीट पर बैठी महिला ममता 55 वर्षीय पत्नी कृष्ण कुमार गौड़ (एडवोकेट), गम्भीर रूप से घायल हो गई, वहीं शुभी 30 वर्षीय एवं शव्या 5 वर्षीय हल्की चोटें आई हैं।  कार चालक कृष्ण कुमार गौड़ (एडवोकेट)बाल बाल बच गए।

अपडेट 

ममता गौड़ 55 वर्षीय पत्नी कृष्ण कुमार गौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया।

| |
Leave a comment
Y0WK

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams