भाई के ब्रह्म भोज में आई बहन की दुर्घटना में हुई मौत
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर नौका टोला में भाई के ब्रह्म भोज में आई बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर झंगहा थाना पुलिस द्वारा पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं दुपहिया चालक सहित गाड़ी को कब्जे में लिया गया।
खोराबार थाना क्षेत्र के बाबूलाल पुत्र विश्वनाथ निषाद की कुछ दिन पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी सोमवार के दिन उनका ब्रह्म भोज होना था। झंगहा थाना क्षेत्र के नदुआ ज्ञानपार निवासी रूमाली देवी पत्नी राधे श्याम उम्र 56 वर्ष अपने भाई बाबूलाल के ब्रह्म भोज में शामिल होने आई थी। सवेरे वह घर से खेत जा रही थी की अचानक मोतीराम अड्डा से आ रहे दुपहिया सवार द्वारा उन्हें ठोकर मार दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा पुलिस चौकी द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं दुलरहा बरही निवासी मोटरसाइकिल चालक सहित गाड़ी को कब्जे में लिया गया।