GORAKHPUR गहिरा संपर्क मार्ग का नाम होगा शहीद महेंद्र पासवान मार्ग: विपिन सिंह
हजार लोगों की जान बचाकर शहीद हुए महेंद्र :कैप्टन सत्यनारायण पासवान
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। सदर तहसील के ब्लॉक संसाधन केंद्र खोराबार ग्राम सभा गहीरा टोला रघुनाथपुर में शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद महेंद्र पासवान का छठा शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि शहीद महेंद्र पासवान मुंबई के ओएनजीसी गैस पाइपलाइन में रिशव हो रहा था जिसको बंद करने के लिए महेंद्र पासवान ने अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए गैस पाइपलाइन की नाभ को बंद करके हजारों लोगों की जान बचाई और जब अचानक ब्लास्ट हुआ तो महेंद्र पासवान वीरगति को प्राप्त हुए आज छठे शहादत दिवस के अवसर पर पूरा गांव उनकी वीरता को सलाम कर रहा है श्री सिंह ने कहा कि महेंद्र पासवान के नाम पर गहीरा संपर्क मार्ग का नामकरण महेन्द्र पासवान मार्ग होगा और इन्हीं के नाम से मार्ग को जाना जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि शाहिद के सम्मान में गहिरा में मैं स्टेडियम और पार्क का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा और शहीद महेंद्र पासवान की प्रतिमा का अनावरण भी इसी पार्क में होगा और इस गांव के युवाओं को एक नई दिशा की ओर पिरोएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन सत्यनारायण पासवान ने कहा कि महेंद्र पासवान हजार लोगों की जान बचाकर शहीद हुए जिनकी शहादत को आज पूरा देश नमन कर रहा है श्री पासवान ने कहा कि महेंद्र पासवान शुरू से ही लड़ाकू और तेजतर्रार थे जिसकी वजह से उन्होंने सीआईएसएफ में भर्ती हुए। सुचिता पासवान राष्ट्रीय महिला मोर्चा एससी एसटी आयोग के सदस्य ने कहा शहीद महेंद्र पासवान बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे राम केवल पासवान खोराबार मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हम लोगों ने एक सैनिक ही नहीं अपने एक बेटे को खोया है बेटे का खोना एक मां और उसका परिवार ही समझ सकता है कार्यक्रम के अंत में विधायक विपिन सिंह ने एक वृक्ष शहीद के नाम लगाकर यह बताया कि जब यह वृक्ष फल देगा तो यूं ही लोग शहीद महेंद्र पासवान को लोग स्मरण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बालमुकुंद निषाद ने किया। इस अवसर पर शाहिद के पिता में फिरंगी प्रसाद माता चंपा देवी भाई वीरेंद्र पासवान नरेंद्र पासवान बड़े पिता चंद्रजीत पासवान भाई निवास पासवान कैप्टन ओमप्रकाश मिश्रा सूबेदार एसके शर्मा जयप्रकाश सिंह प्रहलाद सिंह ओमप्रकाश जुगल प्रसाद राम उजागर सिंह सालिक प्रसाद भीम प्रसाद जेपी शर्मा एन एन तिवारी महेंद्र सिंह आरडी सिंह एमपी सिंह राम सिंगारे यादव अमरनाथ सिंह पलटन प्रसाद रामचंद्र गुप्ता राम राज चौहान भूपेश मिश्रा आजाद मल्ल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि काजू यादव अरुण राय पूर्व मंडल अध्यक्ष खोराबार वीरेंद्र पासवान जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र पासवान एडवोकेट दयाशंकर राय रामेश्वर पासवान बालेंद्र राय रामनाथ कसौधन सेक्रेटरी बृजमोहन राय राजकुमार पासवान संतोष कुमार गौतम बेचू पासवान राजू पासवान आज लोग उपस्थित रहे।