जश्ने ईद मिलादुन नबी के जन्मदिन पर निकला बारावफात का जुलूस।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार व जगदीशपुर में शुक्रवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इसी क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग के नरायनपुर टोला,छपरा मंसूर व पिपराइच क्षेत्र के बरसैनी उजरीपट्टी,बसडिला रौसढ़,रसूलपुर,पगरा,कैथवलिया करमैनी,व एम्स क्षेत्र के चनकापुर छपरा मंसूर,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गाजे बाजें के साथ धूमधाम से बारावफात का जुलूस निकाला।यह जुलूस सोनबरसा बाजार होते हुए जगदीशपुर जाकर वहाँ से वापस आया।इस दौरान जुलूस में मटरु,शमीम,मुस्तकीम, शमसुद्दीन, इस्लाम, असलम,आरिफ,मैनुद्दीन, ताहिर, गुलजार, गयासुद्दीन अली,रहमान अली,नूरहसन एवं कैथवलिया के फीरोज अहमद सिद्दीकी, अफरोज अहमद सिद्दीकी, प्रवेज खान,आदि लोग शामिल रहें। एवं एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं सोनबरसा बजार चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी व जगदीशपुर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व दोनों चौकी प्रभारी मय पुलिया फोर्स के साथ जगह जगह जुलूस के उपस्थित रहे।