Go!
समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन


कृपा शंकर चौधरी 
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा जिला और महानगर गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम एवं विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष  शब्बीर कुरैशी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा राम उग्रह यादव ने किया तथा संचालन समाजवादी शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष नजमुल हसन ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने सभी के लिए समान शिक्षा किए जाने पर ज़ोर दिया, शब्बीर कुरैशी ने सभी को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने को कहा। महानगर अध्यक्ष श्री नजमुल हसन ने अपने संबोधन में शिक्षकों से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु लोगों को जागृत करें एवं अपना आदर्श चरित्र प्रस्तुत करें जिससे समाज में शिक्षकों को वही सम्मान मिलने लगे जिसके वो हकदार हैं। अंत में राम उग्रह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित नेताओं ने प्रदेश में 2027 में सरकार बनवाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में निम्न पांच शिक्षकों को फूल माला, शाल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया _
1 _हाफिज मोहम्मद आसिफ(सेक्रेटरी फिदा ए मिल्लत इंटरनेशनल स्कूल, बड़े काजीपुर)
2_मनोज कुमार सिंह (प्रधानाचार्य आदर्श कृषक इंटर कॉलेज, डोहरिया बाज़ार)
3_डॉक्टर आशा राम वर्मा (सहायक आचार्य डी ए वी पी जी कॉलेज)
4_डॉक्टर संजय कुमार (सहायक आचार्य डी ए वी पी जी कॉलेज)
5_डॉक्टर आर बी सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य सेंट एंड्रूज इंटर कॉलेज)
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य राम उग्रह यादव नजमुल हसन 
मणि देव मल्ल मनुरोजन यादव मुन्नीलाल यादव नरसिंह यादव राजेश कुमार भारती महेंद्र तिवारी अखिलेश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई सुशीला भारती उर्मिला देवी धन्नजय सिंह सैथवार भवनाथ यादव जितेंद्र श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार यादव, विवेकानंद यादव, कपिल मुनि यादव भृगुनाथ निषाद संतोष यादव, जावेद अली, रविन्द्र यादव बालेन्द्र यादव आशीष कुमार, मोहम्मद रजा नौशाद हुसैन,अछैवर कन्नौजिया अनिल कुमार कमलेश कुमार, डॉक्टर आफताब अहमद, विंध्याचल यादव, अभय कुमार, अनिरुद्ध यादव, मनीष कुमार, उपेन्द्र राजभर, अरुण सिंह, अनुज यादव, दूधनाथ यादव, अनिल कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक साथियों एवं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

| |
Leave a comment
2JIT

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams