बड़े ही धूमधाम से निकला गया 1500 साला ईद मिलादुन्नबी का जलूस
राकेश सिंह
गौरा चौकी गोंडा(बलरामपुर) हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन जुमा को सादुल्लानगर- गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अल जामे अतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम से जुलूस ईद-ए- मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी शानो शौकत के साथ परम्परा अनुसार 2:30 बजे मरकज़ी जुलूस निकाला गया। जुलूस पिपरा माहिम मुशाहिद नगर से हशमत नगर मदरहवा, गुलजार नगर, होते हुऐ गूमा फातमा जोत रबीउल नूर ग्राउंड में पहुंचा। जहां पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी की तरफ से फूल माला पहनाकर पुष्पवर्षा करके जुलूस का स्वागत किया गया। मरकज़ी जुलूस की सरपरस्ती शहजाद ए मजहरे आला हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान हशमती उप प्रबंधक अल जामे अतुल हशमतिया,अध्यक्षता , मुफ्ती मोहम्मद फरजान रज़ा खांन हशमती, मौलाना मुफ्ती मेहरान रज़ा खान हशमती,मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फारान रज़ा खान हशमती,मौलाना मुफ्ती मनाक़िब रज़ा हशमती, मौलाना हंजला रज़ा ने किया। रबीउल नूर ग्राउंड में मुफ्ती मोहम्मद फ़ारान रजा खान हशमती ने आये हुये जन समूह को संबोधित किया। और मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खान हशमती की दुआ पर समापन हुआ। रबीउल नूर ग्राउंड गूमा फातमा जोत से मरकजी जुलूस के साथ सारी अंजुमनऐं हशमती चौक,इमाम अहमद रजा चौक,सादुल्लानगर मेन मार्केट से होते हुए दरगाह शहीदे मिल्लत हजरत बाबा अब्दुल कुद्दूस शाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में हाथों में झंडे लेकर पैदल चलते हुए हाजिरी दिया, वहां से निकलने के बाद थाना सादुल्लानगर हुसैनी चौक होते हुए बस अड्डा तिराहा मुबारक मोड़ चौराहे पर पहुंचा। जहां पर अंजुम गुलामने गौस कमेटी के सदर अनीस अहमद कादरी,वाजिद अली.अंजुमन रजाए हुसैन कमेटी ऐदहा,मिलाद कमेटी, क़मर पुर,अंजुमन अलाउद्दीन पुर, जुलूस कमेटी महमूद पुर,जुलूस कमेटी अहरौला,की तरफ से जुलूस का स्वागत किया गया। थोड़ी देर चौराहे पर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा खान हशमती की विलादत ए सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के टॉपिक पर तकरीर हुई। वहां से जुलूस निकल कर अहरौली,से कुतुबनगर, जीलानी नगर, इलाही नगर, होते हुऐ हजरत बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर हाजिर हुआ। वहां जुलूस का इस्तकबाल मौजा जिगनी के मुसलमानों के जानिब से किया गया। थोड़ी देर आस्ताने पर नातों मनकबत और तकरीर का सिलसिला चला मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खान हशमती की दुआ पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम का समापन हुआ। मरकजी इदारा एवं जुलूस के मीडिया प्रभारी अलहाज क़ारी शरफुद्दीन खान हशमती,ने जुलूस मे आए हुए लोगों को 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारक बादी दी
इस अवसर पर अली अहमद, हाफ़िज़ महमुदुल हसन बेग़, मौलाना क़याम रज़ा हशमती मुंबई, मौलाना मोहम्मद अहमद बेग,ग्राम प्रधानअहमद अली हशमती, मास्टर ग़ुलाम जीलानी बेग,मुफ्ती गुलाम मुर्तजा हाशमती, मिर्जा सिबतैन रज़ा बेग हशमती,कारी शहजाद रजा हशमती, मौलाना गुलाम जीलानी,शमसुद्दीन चौधरी, मौलाना तसलीम रजा, मुफ्ती अब्दुल रहमान कादरी,मौलाना अली अहमद हशमती,वाजिद अली राईनी, अब्दुल रज़्ज़ाक हशमती, अब्दुल वहीद नूरी,अबरार अहमद खां हशमती,सुहेल खान, असगर अली,जमाल अहमद,अनीस अहमद क़ादरी, मोहम्मद इब्राहिम,ग़ुलाम अब्दुल क़ादिर कुरैशी, इरशाद अहमद मिस्त्री, मज़हर बेग, मुजाहिद बेग,एजाज अहमद खान,अफ़जाल अहमद खान,वाजिद अली राईन, ऐजाज़ अहमद अशरफ़ी, अताउल मुस्तफा शाह, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, वहीदुल्लाह चौधरी,जीशान रजा, मोहम्मद हसीन बेग, आमिर, मुजाहिद कुरैशी,रव्वाब ठेकेदार, चांद बेग,समेत भारी जनसंख्या में लोग मौजूद रहे । चौकी हथियागढ मयंक वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे साथ ही थाना प्रभारी सादुल्लाह नगर मनोज कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे साथ ही जुलूस को समापन कराने में लगे रहे। पूरे इलाके में कही भी किसी भी तरह की कोई घटना नही हुई।